Anand Kumar says,There are many problems in the examination to be held in the first week of September. It is very important for students to go first, if a child goes with a mask in order of examinationHe will have to keep the mask on for 3 hours. Due to which he will not feel comfortable with himself.
आनंद कुमार ने कहा कि बिहार समेत कई प्रदेशों में बाढ़ है. बस की सुविधा नहीं है. होटल नहीं है. हो सकता है कि सरकार अच्छे से परीक्षा करा ले लेकिन सेंटर तक पहुंचने में मुसीबतें हैं. बहुत लोग कहते है कि एक साल अगर बच्चे को ड्राप करा दिया जाए और अगले साल हमें कोरोना की वैक्सीन मिल जाए तो अगले साल परीक्षा हो जाएंगी. लेकिन अगले साल दो बैच हो जाएंगे. उसमें दो तीन माह का गैप कर और एक का सिलेबस थोड़ा रिड्यूस करके जल्दी पढ़कर भी मैनेज किया जा सकता है.
#AnandKumar #JEE-NEETExam #OneindiaHindi